इंदौर में बारिश के चलते स्कूलों की छुट्‌टी

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023 (09:21 IST)
Indore Weather Update : इंदौर में भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी. ने सभी विद्यालयों में आज शुक्रवार 21 जुलाई को अवकाश घोषित कर दिया है। शहर में तेज बारिश के कारण कई सड़कों पर पानी जमा हो गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार शुक्रवार से मानसून की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है। विशेषकर इंदौर, उज्जैन, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर संभाग के जिलों में रुक-रुककर बारिश का क्रम बना रहेगा।

खबरों के अनुसार, इंदौर में अब तक 13 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। शुक्रवार सुबह 5 बजे से लगातार तेज बारिश जारी है। बीते 3 घंटों में 2 इंच से ज्यादा बारिश होने का अनुमान है। कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी. ने स्कूल संचालकों को विद्यार्थियों की सुरक्षा के संबंध में एहतियात बरतने के निर्देश दिए

मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को भी दिनभर बारिश का दौर जारी रहेगा। शहर में भारी बारिश के चलते कलेक्टर ने सभी विद्यालयों में आज अवकाश घोषित कर दिया है। इंदौर में गुरुवार सुबह तेज बौछारें गिरीं, जबकि दिनभर आसमान पर बादल छाए रहे।

मध्य प्रदेश की सीमा पर विंडशियर जोन (विपरीत दिशा की पूर्वी एवं पश्चिमी हवाओं का टकराव) बना हुआ है। ईरान के पास एक पश्चिमी विक्षोभ भी मौजूद है। इससे मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। आज भी भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी