100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों का नेत्र परीक्षण

मंगलवार, 4 जुलाई 2023 (11:09 IST)
इंदौर। ASG आई अस्पताल इन्दौर एवं युवा पत्रकार एकता मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ‍निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी के मुख्‍य आतिथ्य में हुआ।
 
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट डायरेक्टर पनीका ने की। ASG हास्पीटल इन्दौर के 
रीजनल डायरेक्टर डॉ. विनीत मूथा के मार्गदर्शन में आयोजित इस शिविर में इंदौर के सीएमएचओ डॉ. बीएस सेत्या, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. रामगुलाम राजदान भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे। 
 
शिविर के दौरान 104 पुलिसकर्मियों और 30 पत्रकारों का नेत्र परीक्षण ‍किया। इस अवसर पर डॉक्टर मूथा एवं अन्य चिकित्सकों ने जांच के साथ ही शिविर में आए लोगों को आंखों को सुरक्षित रखने के उपाय भी बताए और उन्हें नियमित रूप से नेत्र परीक्षण की सलाह भी दी। शिविर में विजय चौहान एवं बघेल के विशेष सहयोग रहा। 
 
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पत्रकार मंच के विजय राठौर, हरीश यादव, ओमप्रकाश हनूतिया, संगीता सिंह, अनामिका सितलानी, मंजू भदौरिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। शिविर के समापन अवसर पर मंच की ओर से अस्पताल को प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी