इंदौर से जम्मू के लिए उड़ान सेवा आरंभ, वैष्णोदेवी दर्शन के लिए मिली बड़ी सुविधा, सांसद लालवानी ने किया शुभारंभ

Webdunia
सोमवार, 28 मार्च 2022 (17:18 IST)
इंदौर। इंदौर और मालवावासियों को आज इंदौर से जम्मू-कश्मीर के लिए फ्लाइट की सौगात मिली है। बड़ी संख्या में भक्त वैष्णोदेवी दर्शन और पर्यटन के लिए कश्मीर जाते हैं जिनके लिए यह बड़ी सुविधा है। फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसी सिलावट, आईडीए के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा व पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा प्रीति शर्मा को बोर्डिंग पास सौंपा गया।
 
उन्होंने बताया कि इंदौर से जम्मू के लिए सीधी उड़ान सेवा मिलने पर वह अकेली ही माता वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए जम्मू जा रहीं। आगामी ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बड़ी संख्या में शहरवासी इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख