MP में 1.58 करोड़ रुपए का विदेशी सोना जब्‍त, आभूषण विक्रेता समेत 5 लोग गिरफ्तार

Webdunia
रविवार, 17 अप्रैल 2022 (14:53 IST)
इंदौर (मध्य प्रदेश)। राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने इंदौर के पास तस्करी का 1.58 करोड़ रुपए मूल्य का 3 किलोग्राम विदेशी सोना पकड़ा है। तस्करी के इस मामले में महाराष्ट्र के उल्हासनगर के एक आभूषण विक्रेता समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

डीआरआई ने रविवार को यह जानकारी दी। डीआरआई के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर इंदौर के पास एक कार को रुकवाकर तलाशी ली गई, तो इसमें विदेशी सोने की कुल तीन किलोग्राम वजन की तीन सिल्लियां मिलीं।

उन्होंने बताया कि तस्करों ने विदेशी सोने की खेप को कार में गुप्त जगह बनाकर छिपाया था। कार में सवार चार लोगों से पूछताछ में पता चला कि वे उस तस्कर गिरोह के सदस्य हैं जो महाराष्ट्र के उल्हासनगर में विदेशी सोने की आपूर्ति करता है।

डीआरआई के मुताबिक चारों आरोपियों से मिले सुरागों के आधार पर उल्हासनगर के एक आभूषण विक्रेता को भी गिरफ्तार किया गया और विदेशी सोने की तस्करी की सीमा शुल्क अधिनियम (कस्टम एक्ट) के तहत विस्तृत जांच की जा रही है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख