देवगुराड़िया पंचायत के वासियों के लिए करोड़ों रुपए के विकास की सौगात

सोमवार, 19 मई 2025 (17:10 IST)
Devguradia Panchayat News: इंदौर के राऊ विधानसभा क्षेत्र में ऊनो बिजनेस पार्क से नेमावर रोड तक सीमेंट कंक्रीट सड़क निर्माण तथा धागा फैक्ट्री से नेमावर रोड़ तक नवीन ड्रेनेज लाइन के निर्माण हेतु रविवार को भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी, क्षेत्रीय विधायक मधु वर्मा ने विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रवि रावलिया भी मौजूद थे। 
 
ग्राम देवगुराड़िया के पंचायत प्रतिनिधि अनुराग पंड्‍या ने बताया कि क्षेत्र में देवगुराड़िया नेमावर रोड से ऊनो बिजनेस पार्क बायपास तक 2.20 किलोमीटर लंबी सड़क बनेगी, इस पर 454.10 लाख रुपए की लागत आएगी। इसके साथ ही 40 लाख रुपए की लागत से नेमावर रोड से धागा फैक्ट्री तक ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में लाखों रुपए की लागत से अन्य विकास कार्य भी किए जाना प्रस्तावित हैं। 
सांसद शंकर लालवानी ने इस अवसर पर कहा कि इस सड़क के निर्माण के बाद इंदौर से नागपुर के बीच यात्रा की अवधि कम होगी। रतन पार्क कॉलोनी बड़ा गेट पर आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद लालवानी और विधायक मधु वर्मा के अलावा पंचायत प्रतिनिधि अनुराग पंड्‍या, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, सरपंच भूरीबाई वसुनिया, सचिव मनोज नागर, उप सरपंच माया सिसोदिया समेत बड़ी संख्‍या में स्थानीय नागरिक भी मौजूद थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी