Indore : 51,000 का नेग नहीं मिलने पर किन्नरों ने पालतू बिल्ली को किया किडनैप, गडकरी परिवार ने थाने में दर्ज कराई शिकायत

मंगलवार, 29 अगस्त 2023 (19:11 IST)
Indore News in Hindi : ट्रांसजेंडर के एक समूह द्वारा एक महिला के घर से विदेशी प्रजाति की पालतू बिल्ली को कथित तौर पर ‘अगवा’ किए जाने का मामला सामने आया है। महिला का कहना है कि बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपए के नेग की मांग पूरी नहीं होने पर इस समूह ने यह हरकत की। मीडिया खबरों के मुताबिक विदेशी नस्ल की इस बिल्ली को परिवार ने 20 हजार रुपए में खरीदा था। 
 
शहर के सूर्यदेव नगर में रहने वाली रुचिका गडकरी (33) ने मंगलवार को बताया कि उनकी बहन ने कुछ दिन पहले बच्ची को जन्म दिया है और वह उसकी देखभाल के लिए मायके में रह रही हैं।
 
गडकरी ने बताया कि ट्रांसजेंडर का एक समूह सोमवार को हमारे घर आया और बच्ची के जन्म पर 51,000 रुपए का नेग मांगा। 
 
मेरी मां ने उन्हें इतनी रकम देने में असमर्थता जताते हुए उन्हें 2,500 रुपए का नेग दिया, लेकिन ट्रांसजेंडर ने अभद्र बर्ताव किया और वे हमारे घर से हमारी पालतू बिल्ली को जबरन अपने साथ ले गए।
 
महिला (33) ने आरोप लगाया कि ट्रांसजेंडर ने मनचाहा नेग नहीं मिलने पर नवजात बच्ची को जबरन अपने साथ ले जाने की धमकी भी दी।
 
उन्होंने कहा कि पर्शियन प्रजाति की बिल्ली के कथित ‘अपहरण’ को लेकर उनके परिवार ने ट्रांसजेंडर के समूह के खिलाफ द्वारकापुरी पुलिस थाने में तहरीर दी है, लेकिन अब तक मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
 
गडकरी ने रुआंसे स्वर में कहा कि हमें हमारी बिल्ली वापस चाहिए। वह हमारे परिवार की सदस्य की तरह है।
 
द्वारकापुरी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि गडकरी परिवार की तहरीर मिली है और जांच के बाद उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे। भाषा  Edited By : Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी