good friday: इंदौर ईसाई समाज (Indore Christian community) द्वारा शुक्रवार को गुड फ्राइडे (good friday) पर गिरजाघरों में पवित्र क्रूस यात्रा निकाली गई। इसमें प्रभु यीशु के दुखभोग और मरण के स्मरण सुनाए गए। यीशु को दी गईं यातनाओं को सुन समाजजन की आंखें नम हो गईं। इसके साथ ही कैंडल जलाकर 7 वाणियों का वाचन किया गया।
गुड फ्राइडे कुर्बानी का एक यादगार : रेड चर्च में कैथोलिक धर्मप्रांत के बिशप डॉ. थामस मैथ्यू ने कहा कि गुड फ्राइडे कुर्बानी का एक यादगार है। प्रभु यीशु हमारे लिए मुक्ति का साधन हैं। गुड फ्राइडे शोक मनाने का समय है फिर भी 'गुड फ्राइडे' को 'गुड' इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इस दिन प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपने मरण द्वारा मानव जाति को पापों से मुक्ति दिलाई।
मानव मुक्ति के लिए जिस दिन अपने प्राण त्यागे : उन्होंने मानव मुक्ति के लिए जिस दिन अपने प्राण त्यागे थे, उस दिन शुक्रवार का दिन था और इसी की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है। गुड फ्राइडे के दिन प्रभु यीशु ने क्रूस पर अपने प्राण ईश्वर को अर्पित किए थे। वयस्क होने के पश्चात यीशु लोगों को मानवता और शांति का संदेश देने लगे।