UP : नाबालिग बेटी से दुष्कर्म, विरोध पर दी थी धमकी, आरोपी पिता गिरफ्तार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (23:05 IST)
Hathras Uttar Pradesh crime news : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। बेटी के विरोध करने पर आरोपी पिता ने उसे धमकी दी थी। जब नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उसकी ही पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) योगेन्द्र कृष्ण नारायण ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहने वाली महिला की शिकायत पर 45 वर्षीय पिता को संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
ALSO READ: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता को मिली गर्भपात की अनुमति, मां ने दायर की थी हाईकोर्ट में याचिका
उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच कराई गई है। अधिकारी ने पुलिस में दर्ज शिकायत के हवाले से बताया कि बुधवार रात को मां-बेटी अलग-अलग कमरे में सोई हुई थी। उन्होंने बताया कि पिता अपनी बेटी के पास पहुंचा और उसे बात करने के बहाने कमरे में ले गया, जहां उससे दुष्कर्म किया। अधिकारी ने बताया कि बेटी के विरोध करने पर आरोपी पिता ने उसे धमकी दी।
ALSO READ: UP: मुजफ्फरनगर में 35 वर्षीय युवक ने किया 7 साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार, जब नाबालिग पीड़िता ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, तब पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पत्नी ने अपनी पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी