कार्यक्रम के आयोजक वैभव कारा एवं डॉ. आरती मेहरा ने बताया की इंदौर शहर के विभिन्न दिव्यांग बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें चयनित बच्चो को इंदौर शहर के संगीत एवं नृत्य के वरिष्ठ कलाकार प्रशिक्षित कर प्रतियोगिता के लिए तैयार करेंगे। साथ ही प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों की कला को निखारने के लिए निशुल्क प्रशिक्षण क्लब द्वारा प्रायोजित किया जाएगा।