रात भर पत्नी का शव लिए घूमता रहा, फिर...

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017 (12:32 IST)
इंदौर। एक महिला की उसी के पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी और रातभर कार में उसके शव को लेकर घूमता रहा। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना सिहर गया।
 
पुलिस के मुताबिक दंप‍ति ठीकरी (धामनोद) से इंदौर आ रहे थे। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि पति ने गला घोंटकर महिला की हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पप्पू पिता कमलसिंह चौहान पहले तो शव के साथ रात भर घूमता रहा, फिर सुबह खुद को गांधीनगर (इंदौर) पुलिस के हवाले कर दिया। 
 
एसपी विवेक सिंह के अनुसार कार में सवार होकर गांधीनगर पहुंचे पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी लाडकुंवर की हत्या कर डाली है तथा शव थाने के बाहर खड़ी कार में पड़ा है। इस पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और पप्पू को हिरासत में लिया गया।
 
पूछताछ के दौरान पप्पू ने पुलिस को बताया कि उसका अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था। दोनों के तलाक का केस कोर्ट में लंबित है। सोमवार शाम वो पत्नी को धामनोद से लेकर इंदौर आ रहा था। रास्ते में मानपुर इलाके के एबी रोड़ पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर फिर से विवाद होने लगा था। इस पर पप्पू ने कार से उतारकर उसके साथ मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी