इंदौर की पटाखा फैक्ट्री में धमाका, तीसरे मजदूर ने भी दम तोड़ा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 23 अप्रैल 2024 (15:40 IST)
Indore news in hindi : इंदौर जिले के पटाखा कारखाने में हफ्ते भर पहले हुए विस्फोट में बुरी तरह झुलसे 27 वर्षीय मजदूर की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। इसके साथ ही इस घटना में मरने वाले मजदूरों की तादाद बढ़कर 3 पर पहुंच गई।

ALSO READ: मध्य प्रदेश : इंदौर के पटाखा कारखाना विस्फोट में झुलसे एक और मजदूर की मौत
चोइथराम हॉस्पिटल के उप निदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. अमित भट्ट ने बताया कि पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में करीब 80 प्रतिशत झुलसे अर्जुन राठौर (27) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राठौर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।
 
भट्ट ने बताया कि पटाखा कारखाना विस्फोट में गंभीर रूप से झुलसे दो अन्य मजदूरों-रोहित परमानंद (20) और उमेश चौहान (29) की पहले ही मौत हो चुकी है।
 
गौरतलब है कि इंदौर शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर जंगली इलाके में एक खेत में चलाए जा रहे कारखाने में 16 अप्रैल को रस्सी बम बनाए जाने के दौरान विस्फोट हुआ था। इस कारखाने में एक बार में केवल 15 किलोग्राम बारूद जमा करके रखने की मंजूरी दी गई थी, लेकिन वहां इससे काफी ज्यादा मात्रा में बारूद जमा करके रखा गया था।
 
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटाखा कारखाने का संचालक मोहम्मद शाकिर खान धमाके के बाद फरार हो गया था जिसे इंदौर शहर से 17 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
edited by : Nrapendra Gupta 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी