Indore MP News : नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय दोपहर में मेट्रो ट्रेन में सवार हुए। विजयवर्गीय ने 5 किलोमीटर का सफर मेट्रो से तय किया। उन्होंने स्टेशन पर उन सुविधाओं की जानकारी ली, जो यात्रियों को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन का सफर वाकई अच्छा रहा है। यह लोगों के सफर को और सुविधाजनक बनाएगी। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो।
इंदौर की मेट्रो ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू होगी। शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया। वे गांधी नगर स्टेशन से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित मेट्रो के अगले स्टेशन तक पहुंचे। अफसरों ने सफर के दौरान मेट्रो कोच की खूबियों को बताया। मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से कहा कि मेट्रो के संचालन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्दी ही इसकी सौगात शहरवासियों को दी जाए।
मंत्री दोपहर 12 बजे मेट्रो ट्रेन में सवार हुए। पांच किलोमीटर तक का सफर उन्होंने किया। उन्होंने स्टेशन पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन का सफर वाकई अच्छा रहा है। यह लोगों के सफर को और सुविधाजनक बनाएगी। अब अगला लक्ष्य मेट्रो का ट्रायल है, जो रेडिसन चौराहे तक होने वाला है। इसके लिए अफसरों को निर्देश दिए गए हैं।
इंदौर में विधानसभा चुनाव के पहले मेट्रो का ट्रायल रन पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था। मेट्रो के कोच बड़ौदा के प्लांट से आए थे। मेट्रो ट्रेक के अलावा कोच का ट्रायल रन हुआ। बाद में अलग-अलग स्पीड से ट्रेन को चलाकर देखा गया। रेलवे की तरफ से सेफ्टी आडिट भी किया गया और कुछ दिन पहले ही मेट्रो के कमर्शियल रन की मंजूरी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को मिल चुकी है। मेट्रो को एयरपोर्ट से और कुमेड़ी बस स्टेशन से जोड़ने की कवायद चल रही है। अगले साल तक मेट्रो का संचालन 17 किलोमीटर लंबाई में शुरू हो सकता है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अभी जिस हिस्से में मेट्रो का संचालन होगा। वहां यात्री सिर्फ मेट्रो ट्रेन के सफर का अनुभव लेने आएंगे। हमारी कोशिश है कि दीपावली तक मेट्रो का संचालन 17 किलोमीटर तक होगा। गांधी नगर से रेडिसन चौराहे तक इसका संचालन होने से यात्रियों की संख्या भी अधिक हो जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि मेट्रो ट्रेन का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो।
Edited By : Chetan Gour