इंदौर में SI को पीटते हुए वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार जेलकर्मी निलंबित, दो अब भी फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025 (16:54 IST)
इंदौर में पुलिस के एक उप निरीक्षक (एसआई) को बंधक बनाकर पीटने के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में शामिल परिवीक्षाधीन जेल प्रहरी को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। जेल विभाग की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
\
बता दें कि आरोपियों ने ड्यूटी पर तैनात एसआई तेलेस्फोर एक्का को पीटने के दौरान वीडियो बनाए थे, जिनमें वे वर्दीधारी एसआई तेलेस्फोर एक्का से उनका नाम पूछकर उनसे गाली-गलौज और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि आरोपियों ने एसआई को अपनी महंगी कार में जबरन बैठाया हुआ है। यह घटना उस वक्त हुई, जब एसआई तेलेस्फोर एक्का बाणगंगा थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह गाड़ियों की जांच कर रहे थे और उन्होंने संदिग्ध हालत में घूम रहे आरोपियों की कार को रोका था।

उन्होंने बताया कि मामले में दो गिरफ्तार आरोपियों में शामिल परिवीक्षाधीन जेल प्रहरी विकास डाबी अलीराजपुर जिले के जोबट स्थित उप जेल में पदस्थ है और वह छुट्टी लेकर इंदौर में अपने घर आया था।

अनुकंपा में मिली थी जेल प्रहरी की नौकरी : बड़वानी के केंद्रीय जेल की अधीक्षक शेफाली तिवारी के मुताबिक विकास डाबी के पिता जेल विभाग में आरक्षक के पद पर थे और उनके निधन के बाद उसे अनुकंपा के आधार पर जेल प्रहरी के रूप में सरकारी नौकरी दी गई थी। उन्होंने बताया कि डाबी की परिवीक्षा अवधि अभी पूरी नहीं हुई है। वह अपने पिता की पुण्यतिथि के नाम पर चार दिन की छुट्टी लेकर इंदौर गया था। तिवारी ने बताया कि इंदौर में एसआई के साथ बदसलूकी और मारपीट के मामले में गिरफ्तारी के बाद डाबी को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में डाबी के दो साथी अब तक फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

क्‍या है पूरा मामला : इंदौर से कानून व्यवस्था को तार-तार करने वाला एक मामला बुधवार को सामने आया। बाणगंगा के सब इंस्‍पेक्‍टर तेरेश्वर इक्का के साथ नशे की हालत में कुछ लोगों ने बदतमीजी और मारपीट की। सबये ज्‍यादा शर्मनाक बात यह है कि इन लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर दिया। मामला इंदौर के बाणगंगा थाने का है। यहां थाने की ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर के साथ नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसके साथियों ने पहले तो बदतमीजी की और वर्दी पर लगा उसका बैज छीन लिया। इतने से उनका दिल नहीं भरा तो उन्होंने सब इंस्पेक्टर को जबरदस्ती अपने साथ थार गाड़ी में बैठाकर ले गए। फिर बीच रास्ते में उतारकर उसके साथ गली-गलौच और मारपीट की। इस दौरान उनका एक साथी इस पूरी घटना का बेशर्मी से वीडियो बना रहा था। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ।
Edited By: Navin Rangiyal (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी