कुछ इसी सोच के साथ नेमावर रोड के समीप रेणुका टेकरी पर सात साल के नन्हे बच्चे से लेकर 70 साल तक के बुजुर्ग एकत्र हुए और अपने हाथों से जमकर पौधारोपण किए। खास बात यह है कि इन पर्यावरण साथियों ने ना सिर्फ पौधे लगाए वरन उन्हें सहेजने, संभालने का शुभ संकल्प भी लिया।
इनमें प्रमुख रूप से दीदी के नाम से लोकप्रिय डॉ. जनक पलटा मगिलिगन, समीर शर्मा, कीर्ति सिक्का, जयश्री सिक्का,वरुण रहेजा,निक्की सुरेका,वैभव जोशी,रिंकी जोशी,राजेन्द्रसिंह,ओंकार बाबा नींबू वाले, नेवी ऑफिसर देवेन्द्र तोमर,रक्तमित्र आदि शामिल हुए।