जनक पलटा मगिलिगन इंदौर की स्वच्छता और जीरो वेस्ट की ब्रांड एंबेसडर रही हैं। अपने हर जन्मदिन पर वे अपनी उम्र के बराबर पेड़-पौधे लगाती रही हैं और यह सिलसिला उनके 75वें जन्मदिन पर भी कायम रहा। उनके सनावदिया स्थित घर गिरिदर्शन के समीप दूतनी पहाड़ी पर 75 विशिष्ट प्रजाति के पौधे रोपे गए और उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने इस आयोजन में सहभागिता करते हुए कहा कि जनक दीदी समाज, शहर और देश के लिए इतना कुछ कर रही हैं, यह बात हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। सनावदिया ग्राम प्रधान ने लालवानी को इस कार्यक्रम में आने और पौधारोपण में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा, अब मैं चाहती हूं कि नई पीढ़ी यदि इसे संस्कार के रूप में ले तो यह मेरे और पूरी पृथ्वी के लिए बड़ी उपलब्धि है। जो चीजें फिर से प्रयोग की जा सकती हैं, उन्हें फिर उपयोग में लाने के प्रयास करने होंगे। हमें यह खोजना और तय करना होगा कि हम में से प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण को बचाने के लिए अपने स्तर पर क्या प्रयास कर सकता है। इस विचार के साथ डॉ. भरत रावत ने सभी आगंतुकों को जूट बैग वितरित किए।