तेजस्वी ने एक्स पर लिखा, वीणा देवी अपनी लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली विधानसभा सीट की पंजीकृत मतदाता हैं और इसी नाम के संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र की भी मतदाता हैं। जीवनसाथी के कॉलम में उनके पति, जनता दल यूनाइटेड के विधान परिषद सदस्य दिनेश सिंह का नाम भी दर्ज है। यादव ने आरोप लगाया कि उनके पति के पास भी दो अलग-अलग विधानसभा सीट के लिए दो ईपीआईसी कार्ड हैं।देर रात्रि ???????????? सांसद वीणा देवी के मतदाता सूची में फर्जीवाडे से संबंधित एक और खुलासा:-
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 13, 2025
श्रीमती वीणा देवी जी वैशाली से ???????????? की सांसद है।
इनके पास एक दो अलग अलग ???????????????? ???????? - ???????????????????????????????????????? और ???????????????? ????????- ???????????????????????????????????????? है।
इनके दो अलग-अलग जिलों के… pic.twitter.com/h4HVUiXDpd