लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में अब तक लगभग 25 लाख की नकदी, करीब सवा लाख रुपए का सोना, 2500 स्क्वेयर फीट में बना ऑलीशान मकान समेत लाखों की चल और अचल संपत्ति का पता चला है। टीम की कार्रवाई सब इंजीनियर पाटीदार और उनके भाई से जुड़े नौ स्थानों पर जारी है।
बताया जाता है कि गजानंद पहले ट्रेसर के रूप में आईडीए में काम करते थे जिसके बाद 2010 में वे पदोन्नत होकर उपयंत्री हो गए। लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिलने के बाद छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है, वहीं जांच में अधिक संपत्ति के मामले में सब इंजीनियर गजानंद पाटीदार के भाई और रिश्तेदारों के नाम होने की बात सामने आ रही है।