बाल-बाल बचीं इंदौर की महापौर

Webdunia
रविवार, 21 जनवरी 2018 (14:57 IST)
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में शहर महापौर और इंदौर विधानसभा-4 की विधायक मालिनी गौड़ की कार दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गईं। गौड़ सकुशल है। 

पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी ने बताया कि एकात्म यात्रा में शामिल होने इंदौर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को इंदौर विमानतल तक छोड़ महापौर कल रात अपने निजी निवास लौट रही थीं। 

इसी दौरान कार के चालक की सूझ-बूझ से उनकी कार सामने से तेज गति से आ रही एक बस से टकराने से बच गई। इस मामले में पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लेकर बस जब्त कर ली है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख