इंदौर। बुधवार से इंदौर शहर में बंदी के दूध के भावों में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है और अब घरों में बंदी का दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। पहले इसके भाव 55 रुपए थे। दूसरी ओर दुकानों पर जो दूध 58 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, अब वह 61 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
इंदौर दुग्ध संघ की कार्यकारिणी बैठक में संघ अध्यक्ष भरत मथुरावाला ने बताया कि 40 पैसे प्रति फैट दाम बढ़ाए गए हैं। इस तरह 1 लीटर पर 3 रुपए दाम बढ़े हैं। मध्यप्रदेश दुग्ध व्यवसायी संघ ने भी इस पर निर्णय लेकर कहा है कि अब दुकानों पर दूध 60 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। इसकी बैठक तिलक पथ पर आयोजित की गई थी। संघ अध्यक्ष ईश्वर जोशी ने कहा कि दूध उत्पादन घटने व पशु आहर में वृद्धि के मद्देनजर यह फैसला किया गया है।