Indore News: यहां एक एक नवविवाहिता (newly married) की करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना इंदौर के गांधी नगर में क्षेत्र की है। इस दौरान महिला का पति और देवर नौकरी पर गए हुए थे। मकान मालिक ने शाम को उसे घर के अंदर पानी की बाल्टी (bucket) के पास पड़े हुए देखा था। पुलिस (Police) ने मर्ग कायम कर लिया है और शव को जिला अस्पताल भेजा है।
मकान मालिक ने शाम को 5 बजे के लगभग घर में उसे अचेत पड़े देखा। पास ही लोहे की रॉड पड़ी थी। इसके बाद उसने पति राजेश और देवर को सूचना की। दोनों महिला को नजदीक के अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक अलका का मायका शाजापुर जिले में है। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।