Matri Shakti Kanwar Yatra: पवित्र श्रावण मास एकादशी के पवन अवसर पर रावल परिवार द्वारा इंदौर के मल्हारगंज क्षेत्र में रविवार, 27 अगस्त को भव्य पारिवारिक मातृ शक्ति कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यात्रा ढोल-नगाड़ों व डीजे के साथ सुबह 9:30 बजे श्री सीतला माता मंदिर, कड़ाबीन से होकर सागर चौराहा, मल्हारगंज, गोपाल निवास चौराहा, बड़ा बड़ागणपति मंदिर, अंतिम चौराहा होते हुए भूतेश्वर महादेव मंदिर पर संपन्न हुई। यात्रा में भगवान भोलेनाथ व माता पार्वती के रूप में नन्ही बालिकाएं शामिल हुईं। साथ ही वृद्ध माताओं ने अपने परिवार सहित बड़-चढ़कर हिस्सा लिया और इस यात्रा को अविस्मरणीय बनाया। यात्रा मार्ग पर सभी रहवासियों द्वारा कावड़ यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
यात्रा समापन पर सभी को खिचड़ी व केले का प्रसाद वितरण किया गया। सोनिया रावल ने इस सफल आयोजन का श्रेय भूतेश्वर महादेव के आशीर्वाद को दिया। उन्होंने समस्त रावल परिवार और महिला मंडल सदस्यों को उनके सहयोग व योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। इस पूरी यात्रा के दौरान पुलिस विभाग व नगर निगम का पूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ।