मध्य क्षेत्र के 5 किलोमीटर लंबे रुट पर गेर में शामिल मिसाइलें आसमान को सतरंगी करते हुए चल रहे थे। इसमें भजन मंडलिया, डीजे, ढोल नगाड़े भी शामिल थे। गेर देखने के लिए 9 छतों पर भी व्यवस्था की गई थी। 125 लोगों ने इन छतों से गेर का आनंद लिया।
मोहन यादव गेर में शामिल होने वाले पहले CM : इन्दौर की गेर में शामिल होने वाले पहले मुख्यमंत्री हैं डॉ. मोहन यादव। उन्होंने गेर में पहुंचकर नागरिकों का अभिनंदन किया और गुलाल भी बरसाया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्षों पुरानी परंपरा मध्य प्रदेश के साथ-साथ मालवा की खास है। गेर तो एक शब्द है, यह तो अपना बनाने वाली टोली है।
टोरी कॉर्नर की गेर निरस्त : इस बार रंग पंचमी पर 5 गेर ही निकली। संस्थापक शेखर गिरि के भाई के निधन की वजह से टोरी कॉर्नर की गेर निरस्त हो गई। सबसे पहले मॉरल क्लब, इसके बाद रसिया कॉर्नर, हिंद रक्षक फाग यात्रा, संगम कॉर्नर और माधव फाग यात्रा है।