इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने तो भाग लिया ही, उनके पैरेंट्स ने भी सक्रिय भागीदारी की। बच्चों ने कमांडो रेस, चंद्रयान रेस, ड्रिल, जिम्नास्टिक, कराते, हॉकी आदि खेलों में भाग लिया, जबकि पैरेंट्स ने ताजमहल पजल एवं पिकॉक रेस में भाग लिया। ऐसा बहुत कम देखने में आता है जब स्कूल में बच्चों के साथ पैरेंट्स भी खेलों में हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम की विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय खो-खो प्लेयर एवं अर्जुन अवार्डी सुषमा सरोलकर थीं। कार्यक्रम का शुभारंभ शांति के प्रतीक गुब्बारे उड़ाकर हुआ। प्ले ग्रुप से लेकर क्लास सेकंड तक के बच्चों ने इस अवसर पर सेल्फ डिफेंस, डांस और देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी। पुरस्कार वितरण विशेष अतिथि सुषमा सरोलकर एवं शेरिंगवुड स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती सुनीता छजलानी ने किया। अतिथियों का स्वागत श्रीमती छजलानी ने किया।