Indore News: इंदौर में एक महिला एसआई (female SI) के रील वाले वीडियो पर जमकर विवाद खड़ा हो गया है। इस वीडियो में एसआई (SI) कह रही हैं कि आप घर चले जाओ नहीं तो हम लट्ठमार होली खेलेंगे। इसे लेकर कई लोगों ने इसकी शिकायत चुनाव (EC) आयोग को भी की है। इस विवाद के बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है।
वीडियो में परमार ने समझाइश देते हुए कहा कि जनता से निवेदन है कि वे आचार संहिता का ध्यान रखें। अपने-अपने घर चले जाएं। 4 बजे तक होली खेलने का समय निर्धारित किया गया था। अपने घर पर रहें, वरना पुलिस द्वारा लट्ठ मार होली का आयोजन किया जाएगा। वायरल वीडियो वरिष्ठ अधिकारी तक पहुंचा तो अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दे दिए।
मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का : यह मामला लसूड़िया थाना क्षेत्र का है। यहां पदस्थ लेडी एसआई खुशबू परमार होली पर क्षेत्र में भ्रमण पर थीं। इस दौरान वे गाड़ी में से ही सेट के माध्यम से लोगों को समझाइश दे रही थीं। वह कह रही थीं कि होली खेलकर शाम 4 बजे तक घर चले जाएं, वर्ना इसके बाद पुलिस की तरफ से लठ्ठमार होली खेली जाएगी। हालांकि इस तरह का कोई आदेश या कार्रवाई करने का नियम नहीं था। यह सब रील बनाने के लिए किया जा रहा था। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद डीसीपी ने एसआई पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।(सांकेतिक चित्र)