इस अभियान का उद्देश्य शौचालयों के नियमित उपयोग और स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना और इंदौर को खुले में शौच मुक्त और स्वच्छता में सर्वोच्च स्थान बनाए रखने के प्रयास को सशक्त करना था।आभार इंदौर, धन्यवाद इंदौर!
— Pushyamitra Bhargav (@advpushyamitra) November 19, 2024
विश्व शौचालय दिवस पर ‛शौचालय सुपर स्पॉट अभियान के तहत हमने 1 लाख सेल्फी का लक्ष्य रखा था, और आप सभी की सहभागिता से हमारे इंदौर ने इसे 1,02,202 सेल्फी के साथ अर्जित कर दिखाया है।
यह केवल एक आंकड़ा नहीं, बल्कि इंदौरवासियों के स्वच्छता के प्रति समर्पण… pic.twitter.com/eFcM52kOQQ