इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7 बार अव्वल रहा : इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7 बार अव्वल रहा है। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहलाने वाला यह शहर वर्ष 2024 के जारी स्वच्छता सर्वेक्षण में 'सुपर स्वच्छ लीग' की दौड़ में है। इस लीग को स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शहरों के बीच अलग से मुकाबले के लिए पहली बार पेश किया गया है। 'सुपर स्वच्छ लीग' में इंदौर को नवी मुंबई और सूरत के साथ 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले शहरों की श्रेणी में रखा गया है।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)