पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम

WD

मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का आज जन्मदिन है। डॉ. कलाम को भारतीय मिसाइल प्रोग्राम का जनक कहा जाता है। डॉ. कलाम बच्चों में भी बहुत लोकप्रिय थे। कलाम की बचपन से दिली ख्वाहिश थी कि वे फाइटर पायलट बनें। उन्होंने एरोस्पेस इंजीनियरिंग में पढ़ाई की और बाद में डीआरडीओ के साथ काम किया। उन्होंने अपनी जिंदगी के 40 महत्वपूर्ण साल डीआरडीओ और  आईएसआरओ की सेवा में गुजारे। 
सपने वे नहीं होते जो आपको रात में सोते समय नींद में आए लेकिन सपने वे होते हैं जो रात में सोने न दें। ऐसी बुलंद सोच रखने वाले मिसाइल मैन अवुल पकिर जैनुलाअबदीन अब्दुल कलाम (ए.पी.जे. अब्दुल कलाम) ने जब देश के सर्वोच्च पद यानी 11वें राष्ट्रपति बने। 

वेबदुनिया पर पढ़ें