भांग के नशे में रेगि‍स्‍तान में बना दिया ‘फि‍ल्‍म थि‍येटर’, इसके बाद जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था!

गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 (17:42 IST)
दुनिया में कई तरह के सनकी होते हैं। सनकी आदमी जब कोई काम करता है, तो उसकी सभी जगह चर्चा होती है। फ्रांस के एक सनकी शख्स ने कुछ ऐसा ही काम किया था। इजिप्ट के सिनाई के पास मौजूद एक रेगिस्तान में।

इस शख्स ने रेगिस्तान के बीच एक ओपन एयर थियेटर बनवा डाला, लेकिन अफसोस यहां कोई फिल्म नहीं पाई। हालांकि कुर्सियां आज भी यहां मौजूद हैं।

रेगिस्तान के बीच बने इस मूवी थियेटर की वीरान पड़ी कुर्सियां बताती हैं कि ये जगह बनाई तो सैकड़ों लोगों के लिए गई थी, लेकिन कोई यहां आया नहीं। आज इस जगह पर जाने वाले जो भी शख्स थियेटर का नज़ारा देखता है वो सोच में पड़ जाता है। पर्वत श्रृंखला की तलहटी में बने इस अजीबोगरीब मूवी थिएटर का आइडिया दिमाग झन्ना देने वाला है। धूल और रेत से जंग खा चुकी कुर्सियां इस बात की गवाही दे रही हैं।

कहा जाता है कि इस थियेटर को यहां फ्रांस से आए शख्स ने बनवाया था। ये शख्स था तो काफी अमीर, लेकिन उसे भांग के नशे का बड़ा शौक था। वो एक दिन सिनाई के रेगिस्तान में घूमने गया था। भांग के नशे में झूमता हुआ ये शख्स जब रेगिस्तान गया तो अपने साथ मूवी थियेटर का पूरा सामान लेकर गया था।

अब चूंकि उसके पास पैसे अच्छे-खासे थे, तो उसे इन पैसों को बर्बाद करने की ऐसी सनक लगी कि खुले रेगिस्तान में ही उसने थियेटर बनवा डाला। इसके लिए मिस्र की राजधानी काहिरा से इस शख्स ने पुरानी सीटों का इंतज़ाम कराया। एक जनरेटर लगवाया और साथ ही बड़ी सी स्क्रीन भी इंस्टॉल करा दी। देखते ही देखते सिनेमाघर का पूरा सेट अप तैयार हो गया।

फिल्म चलाने का सेट अप पूरा होने के बाद बस रात में शख्स अपने दोस्तों के साथ यहां ओपन थियेटर का लुत्फ उठाने ही वाला था कि आस-पास के लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। उन लोगों को सनकी आदमी का ये सिनेमाघर वाला आइडिया बिल्कुल रास नहीं आया।

यहां पहली फिल्म चलती, उससे पहले ही लोगों ने पहुंचकर जनरेटर ही तोड़ डाला। बिना जनरेटर के न तो उस दिन फिल्म चली, न ही आगे कोई फिल्म यहां चल पाई। अब ये मूवी थियेटर खंडहर में तब्दील हो चुका है और सिर्फ सैलानी यहां उस आदमी की सनक देखने के लिए आते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी