Interim budget 2024 : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण कुछ ही देर में संसद में मोदी सरकार का आखिरी बजट पेश करेंगी। यह अंतरिम बजट होगा। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव से पहले आ रहे इस बजट में सरकार किसान सम्मान निधि बढ़ाने का ऐलान कर किसानों को खुश कर सकती है।
फिलहाल किसान सम्मान निधि के तहत देशभर के 11 करोड़ किसानों को 6000 रुपये साल मिलता है। पुरुष किसानों के लिए यह रकम बढ़ाकर 9000 रुपए की सकती है, जबकि महिला किसानों की सम्मान निधि 12,000 रुपए की जा सकती है।
कहा जा रहा है कि सरकार महिला किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने में प्राथमिकता देगी। वहीं, महिला किसानों को दूसरों के मुकाबले एक फीसदी सस्ता कर्ज मिलेगा। किसानों के लिए सस्ती दरों पर जीवन बीमा योजना भी संभव है, साथ ही पराली प्रबंधन के लिए स्पेशल इंसेंटिव भी मिल सकता है।
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि के तहत सरकार की ओर से अब तक 12 किस्तें जारी हो चुकी हैं।