सऊदी अरब के 4 साल के एक लड़के ने प्ले स्टेशन खरीदने से इनकार किए जाने पर नाराज होकर अपने पिता की गोली मारकर जान ले ली।
सऊदी समाचार-पत्र अशरक में सोमवार को प्रकाशित खबर में दक्षिणी जिजान क्षेत्र की पुलिस के हवाले से कहा गया कि 4 साल 7 माह के लड़के ने उसके पिता की पिस्तौल उठा ली और उनके सिर पर गोली मार दी।
अखबार के अनुसार बच्चे ने अपने पिता से कहा था कि वह उसके लिए प्ले स्टेशन खरीदे, लेकिन जब वे खाली हाथ घर आए तो इच्छित वस्तु न मिलने पर बच्चे ने अपने पिता के सिर पर गोली मार दी।
कपड़े बदलते समय उस व्यक्ति ने अपनी पिस्तौल नीचे रख दी थी। उसी समय बच्चे ने पिस्तौल उठाकर गोली चला दी। (भाषा)