गाजा-यरुशलम। इसराइल ने गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई को तेज करते हुए कहा कि उसके पास और कोई विकल्प नहीं है और उसने एक लाख फलस्तीनियों को अपने घर छोड़ने के लिए कहते हुए जमीनी अभियान जारी रखने की चेतावनी दी।
FC
यहां हवाई हमलों में मृतक संख्या 213 पहुंच गई और मिस्र की मध्यस्थता से संघर्ष विराम के प्रयास नाकाम रहने के बाद तनाव बढ़ गया है। बम हमलों के बीच हजारों लोग अपने घरों से निकलकर संयुक्त राष्ट्र की इमारतों में शरण ले रहे हैं। इनमें से कुछ इमारतों को इसराइली हमलों से नुकसान पहुंचा है।
इसराइली रक्षाबलों (आईडीएफ) ने आज कहा कि उसने हमास और अन्य आतंकवादी संगठनों पर हवाई हमलों की अपनी योजना के चलते गाजा में तीन इलाकों के लोगों को घर छोड़ने के लिए आगाह किया है।
आईडीएफ ने कहा कि उसने बीत लाहिया, शुजाइया और जीतून में लोगों को आगाह करने के लिए रिकॉर्डेड संदेश, टेक्स्ट संदेश तथा पर्चों का इस्तेमाल किया। बल ने कहा कि इन जगहों पर बड़ी मात्रा में रॉकेट हमले हुए हैं।
सेना के रेडियो के मुताबिक इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाजा में हमास के सुरंगों के नेटवर्क को नेस्तानाबूद करने की योजना को मंजूर कर लिया है। कैबिनेट ने एक सीमित जमीनी आक्रमण की संभावना पर भी चर्चा की जिसमें शुरुआत में शहरों में दाखिल होना शामिल नहीं है।
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार गियोअरा इलैंड ने सेना के रेडियो को बताया, इसराइल के पास अभियान को जारी रखने और तेज करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, असमंजस जमीनी अभियान को लेकर है।
ऐसा लगता है कि हम इस दिशा में बढ़ रहे हैं क्योंकि हवाई हमलों की अपनी सीमा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में हमास के रॉकेट हमले जारी हैं और गाजा की इमारतों पर इसराइली हवाई हमलों का प्रकोप जारी है। इसमें मरने वालों की संख्या बढ़ गई है। (भाषा)