भारत के ऑपरेशन सिंदूर की पूरी दुनिया में चर्चा है। अब एक ब्रिटिश लेखक ने भारत के इस ऑपरेशन को लेकर अपना बयान दिया है। दरअसल, ब्रिटिश लेखक डेविड वेंस ने भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि अगर भारत को पश्चिमी देश सपोर्ट करते हैं तो भारत चीन के खिलाफ वेस्ट की दीवार की तरह बन सकता है।
क्या कहा ब्रिटिश लेखक ने : पहलगाम आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर ब्रिटिश राजनीतिक टिप्पणीकार और लेखक डेविड वेंस ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए चीन की आलोचना की। उन्होंने बीजिंग पर आरोप लगाते हुए कहा— चीन एशिया क्षेत्र में पाकिस्तान को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करता है। इसलिए चीन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर भारत को सही समर्थन दिया जाए तो एशिया क्षेत्र में भारत चीन के खिलाफ पश्चिम के लिए एक मजबूत दीवार की तरह काम कर सकता है। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'चीन पाकिस्तान को प्रॉक्सी की तरह इस्तेमाल करता है, इसलिए उसपर भरोसा नहीं किया जा सकता। मुझे लगता है कि डोनाल्ड ट्रंप को यह बात समझनी चाहिए।'
डेविड वेंस ने क्यों किया भारत का सपोर्ट : डेविड वेंस ने कहा, 'यह और भी बेहतर होगा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप इस बात को समझ जाएं कि अगर भारत को बेहतर सपोर्ट दिया गया तो भारत पश्चिम देशों के लिए चीन के खिलाफ एक मजबूत दीवार की तरह काम करेगा। पाकिस्तान के खिलाफ हम भारत को जितना समर्थन करेंगे, उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि चीन का पाकिस्तान का काफी इंट्रेस्ट है। जो लोग भारत के हित के बारे में नहीं सोच रहे हैं, मैं मानता हूं वो पश्चिम के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं।' उन्होंने पाकिस्तान को सपोर्ट करने के लिए तुर्की की भी आलोचना की। उन्होंने अंकारा को समस्या खड़ा करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पक्ष में तुर्की द्वारा दिए जाने वाले एंटी इंडिया बयान की आलोचना की जानी चाहिए।
तुर्की और चीन में नहीं है कोई अंतर : वेंस ने यह भी कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है। चीन भारत के लिए एक समस्या है और जैसा मैंने कहा कि पाकिस्तान के असफल देश है। मुझे लगता है कि तुर्की भी एक विवादास्पद देश है। तो इन सबके बाद मुझे कोई हैरानी नहीं हुई। एर्दोगान और चीन के बीच मैं ज्यादा अंतर नहीं कर पाता। वेंस ने इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर के लिए भी भारत को मजबूती के साथ समर्थन दिया। उन्होंने कहा यह पाकिस्तान लंबे समय से इसका इंताजर था, क्योंकि यह फैसला लेना जरूरी था। उन्होंने कहा कि यह होना जरूरी था और ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा है। पाकिस्तान एक असफल और आतंकवादी देश है। ऐसे में यह जरूरी है कि भारत द्वारा ऐसा कदम उठाया गया।
Edited By: Navin Rangiyal