ब्रिटिश अखबार में छपी हैरी की न्यूड तस्वीर

शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (13:20 IST)
ब्रिटेन के अखबार में भी आखिरकार प्रिंस हैरी की नग्न तस्वीरें छाप ही गई। लास वेगास के होटल में खींची गईं इन तस्वीरों को गुरुवार को ब्रितानी मीडिया ने नहीं छापा था।

PR
घटना से शर्मसार शाही अधिकारियों ने मीडिया वॉचडॉग प्रेस कंपलेंट्स कमीशन (पीसीसी) से संपर्क किया था, जिसके बाद अखबारों ने लास वेगास के एक होटल में हैरी की उनकी दोस्तों के साथ निर्वस्त्र तस्वीरों को प्रकाशित नहीं किया था। इस तस्वीर को शुक्रवार को द सन ने सिर्फ छापा बल्कि प्रिंस को कड़ी लताड़ भी लगाई।

रूपर्ट मर्डोक के न्यूज ऑफ द वर्ल्ड में पिछले साल फोन हैकिंग स्कैंडल के सामने आने के बाद मीडिया ने असामान्य रूप से आज्ञाकारिता का प्रदर्शन किया है। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें