ब्रिटिश सांसद बोले, गाजा में होता तो इसराइल पर रॉकेट दागता...
बुधवार, 23 जुलाई 2014 (14:01 IST)
FILE
लंदन। ब्रिटेन के एक सांसद ने कहा है कि अगर वे फलस्तीन में रहते तो इसराइल पर रॉकेट दागते। उनके इस बयान को लेकर उनकी खासी आलोचना हो रही है।
लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद डेविड वार्ड ने ट्वीट किया कि बड़ा सवाल यह है कि अगर मैं गाजा में होता तो क्या मैं रॉकेट दागता? शायद हां। वार्ड पहले भी इसराइल के बारे में अपनी टिप्पणियों के कारण पार्टी से निलंबित किए जा चुके हैं। ब्रिटेन के सत्तारूढ़ गठबंधन में लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी साझेदार है।
अब उनके इस ताजा ट्वीट से विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया में कुछ लोगों ने लिबरल डेमोक्रेट नेता और उपप्रधानमंत्री निक क्लेग से मांग की है कि वे वार्ड को अपनी पार्टी से निलंबित करें। कई लोगों ने उनकी इस टिप्पणी को भड़काऊ भी बताया है।
पार्टी ने उनके इस बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा कि क्लेग ने गाजा संकट के शांतिपूर्ण समाधान का आह्वान किया है। (भाषा)