यमन में संयुक्त राष्ट्र के आवासीय समन्वयक लिजे गरांदे ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि गत 8 अगस्त के बाद से अदन शहर में भड़की हिंसा में कई नागरिक मारे जा चुके हैं और घायल हुए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों के मुताबिक कम से कम 40 लोग मारे गए तथा 260 अन्य घायल हैं।