खबरों के मुताबिक पुलिस की गोलीबारी में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा घायल हो गए। श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने राष्ट्रपति की शक्तियों पर अंकुश लगाने और संसद को सशक्त बनाने के लिए संविधान में 19वें संशोधन को बहाल करने का एक प्रस्ताव मंगलवार को पेश किया।
श्रीलंका 1948 में ब्रिटेन से आजाद होने के बाद से सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है। देश में विदेशी मुद्रा की भारी कमी हो गई है, जिससे वह खाद्य पदार्थों और ईंधन के आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है। आर्थिक संकट को लेकर लोग लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।