भारत दूसरे स्थान पर : संक्रमण के मामलों के हिसाब से दूसरे सबसे बड़े देश भारत में संक्रमितों की संख्या करीब 98.26 लाख हो गई है। इस दौरान 33 हजार 494 मरीजों के स्वस्थ होने के साथ कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 93.24 लाख से अधिक हो गई है। नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले घटकर करीब 3.60 लाख रह गए हैं। इसी अवधि में 442 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,42,628 हो गया है।
ब्राजील में 48 लाख से ज्यादा संक्रमित : ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 68.36 लाख से ज्यादा हो गई है और 1.80 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 25.74 लाख से ज्यादा हो गई है, 45,370 लोगों की मौत हो गई है। फ्रांस में 24.05 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 57,671 मरीजों की मौत हो चुकी है।
ब्रिटेन ने इटली को संक्रमितों के मामले में एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है और यहां 18.14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 63,603 लोगों की मौत हुई है। दूसरी तरफ इटली में अब तक 18.05 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 63,387 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 13,858 , बोलीविया में 9013, मिस्र में 6877, चीन में 4748, ग्वाटेमाला में 4376, पनामा में 3309 और होंडुरास में 2971 लोगों की मौत हो चुकी है।