इजराइली हवाई हमले में 14 फिलिस्तीनियों की मौत, भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य लोग भी मारे गए

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 5 जुलाई 2025 (23:47 IST)
Several people died in Israeli air strike : इजराइली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि युद्धग्रस्त क्षेत्र में भोजन की तलाश में निकले 10 अन्य फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। दक्षिणी गाजा में एक खाद्य वितरण स्थल पर हुए हमले में इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) के 2 अमेरिकी सहायता कर्मी भी घायल हो गए। संगठन ने दावा किया कि यह हमला हमास द्वारा किया गया था, हालांकि उसने कोई और सबूत नहीं दिया। हालांकि इजराइली सेना ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
 
गाजा में अस्पताल के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। दक्षिणी गाजा में एक खाद्य वितरण स्थल पर हुए हमले में इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमेनिटेरियन फाउंडेशन (जीएचएफ) के 2 अमेरिकी सहायता कर्मी भी घायल हो गए। संगठन ने दावा किया कि यह हमला हमास द्वारा किया गया था, हालांकि उसने कोई और सबूत नहीं दिया।
ALSO READ: इजराइली हमलों में कम से कम 14 वैज्ञानिकों की मौत, कितना प्रभावित होगा ईरान का परमाणु कार्यक्रम, क्या कहते हैं एक्सपर्ट्‍स
खान यूनिस के नासिर अस्पताल के अनुसार, इजराइली हवाई हमलों में गाजा के भूमध्यसागर तट के दक्षिणी छोर पर मुवासी क्षेत्र में टेंटों पर हमला किया गया, जिसमें एक फिलिस्तीनी डॉक्टर और उसके तीन बच्चों सहित सात लोग मारे गए।
ALSO READ: इजराइली हमलों में 3 ईरानी कमांडर्स की मौत, हुती विद्रोहियों ने दी हमले की धमकी, अमेरिका ने रवाना किए B-2 बॉम्बर्स
इन हमलों में दक्षिणी गाजा के बानी सुहेला शहर में चार अन्य लोग मारे गए, और खान यूनिस में तीन अलग-अलग हमलों में तीन लोग मारे गए। हालांकि इजराइली सेना ने हमलों पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी