ईरान में 5.3 तीव्रता का भूकंप, 3 घायल, 15 घर हुए क्षतिग्रस्त
सोमवार, 11 फ़रवरी 2019 (12:15 IST)
तेहरान। ईरान के दक्षिणी क्षेत्र में रविवार को आए 5.3 तीव्रता का भूकंप आने से तीन लोग घायल हो गए। अमेरिकी भौगोलिक सर्वेक्षण ने जानकारी दी कि भूकंप के झटके सुबह 10 बजकर 54 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप से 17 वर्षीय लड़की समेत तीन लोग घायल हुए हैं।
भूकंप का केंद्र होरमोजगन प्रांत के काशम शहर से 73 मील दूर पश्चिम में जमीन की सतह से 10 किलोमीटर नीचे स्थित था।
ईरान की सरकारी समाचार समिति आईआरएनए के अनुसार भूकंप के कारण एक 17 वर्षीय लड़की समेत तीन लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को उपचार के अस्पताल भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन के अनुसार भूकंप से 15 घरों को नुकसान पहुंचा है।