प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जैलानी फरहाद ने बताया कि केंद्रीय बैंक के कर्मचारी गुरुवार को सीमावर्ती शहर इस्लाम काला से प्रांतीय राजधानी हेरात शहर की ओर जा रहे थे, तभी कुहसान जिले के अहमद अबाद इलाके में सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह ने उनकी अपराह्न लगभग 3.30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी।
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक अरियान ने हमले के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है लेकिन आतंकवादी समूह ने इस संबंध में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि देश में संयुक्त राष्ट्र मिशन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में आतंकवादी घटनाओं में 3,400 से अधिक नागरिक मारे गए और 6,900 से अधिक अन्य घायल हो गए। (भाषा)