काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी के बीचोंबीच स्थित गुरुद्वारे में घुसकर बुधवार को अज्ञात बंदूकधारियों और आत्मघाती हमलावरों ने हमला किया, जिसमें कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय पर यह अब तक के सबसे भयावह हमलों में से एक है।
बंदूकधारी हमलावरों ने स्थानीय समयानुसार, सुबह करीब पौने 8 बजे शोर बाजार इलाके में स्थित गुरद्वारे पर हमला किया। उस समय वहां 150 श्रद्धालु थे। टोलो न्यूज ने एक सुरक्षा स्रोत के हवाले से कहा, काबुल के पीडी1 में सिख धर्मस्थल धर्मशाला में हमले में कम से कम 11 लोग मारे गए और 11 अन्य घायल हो गए।
उसने ट्वीट किया, इन हमलावरों की अब भी सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ चल रही है। एक को गोली मार दी गई है। धर्मशाला पर हमले में कार्रवाई में विदेशी सैनिक भी शामिल हैं। काबुल पुलिस ने कहा कि गुरुद्वारे से कम से कम 11 बच्चों को सुरक्षित निकाला गया है।
सिख सांसद नरिंदर सिंह खालसा ने कहा कि गुरुद्वारे के भीतर मौजूद एक व्यक्ति ने उन्हें फोन किया और हमले के बारे में बताया, जिसके बाद वह मदद करने के लिए वहां गए। उन्होंने कहा कि हमले के वक्त गुरुद्वारे के भीतर करीब 150 लोग थे।
अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि पुलिस ने त्वरित प्रतिक्रिया दी, वह घटनास्थल पर पहुंच चुकी है, लेकिन गोलीबारी अभी जारी है।