अलास्का में पर्यटक विमान दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (09:31 IST)
जुनो (अमेरिका)। पर्यटकों को दर्शनीय स्थलों पर ले जाने वाला एक विमान गुरुवार को दक्षिण-पूर्व अलास्का में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें सवार सभी 6 लोग मारे गए। अमेरिकी तटरक्षक बल ने यह जानकारी दी।

ALSO READ: प्रयागराज में गंगाजी ने लेटे हनुमानजी के पांव पखारे, पूजा के बाद मंदिर के कपाट बंद
 
तटरक्षक बल एवं संघीय विमानन प्रशासन की ओर से बताया गया कि विमान की आपात स्थिति दर्शाने वाली बत्ती देर रात करीब 11.20 बजे सक्रिय हुई और तभी विमान केटचिकान के पास मिस्टी जॉडर्स नेशनल मॉन्यूमेंट के क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। तटरक्षक बल को विमान का मलबा मिलने के बाद हेलीकॉप्टर के माध्यम से दो बचावकर्मियों को दुर्घटनास्थल पर उतारा गया जिन्होंने बताया कि हादसे में कोई जीवित नहीं बचा है।

ALSO READ: अब पराली जलाने पर अब किसानों पर दर्ज नहीं होगा मुकदमा, सरकार ने लिया फैसला
 
विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच करेंगे। इससे पहले 2019 में 2 पर्यटक विमानों की हवा में टक्कर हो गई थी और दोनों विमानों में सवार 16 लोगों में से 6 की मौत हो गई थी।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख