खेत के मालिक याकूबु सर्किन-बाका एवं स्थानीय शिकारी संघ के प्रमुख ने कहा कि खेत में काम करने गए आठ लोगों में से सात को उन्होंने (हमलावरों ने) मार गिराया, जबकि एक व्यक्ति वहां से भागने में कामयाब रहा। सभी मृतक गोम्बी के शिकारी संघ के सदस्य थे।
सर्किन ने कहा कि उनके हाथ कमर के पीछे बंधे थे और उनके सिर पर गोली के निशान थे। वहां से बचकर निकले एकमात्र व्यक्ति ने बताया कि उन्होंने हमलावरों को सुरक्षा कर्मी समझ लिया था। सर्किन ने हमले के पीछे कौन था इसपर बात करने से इनकार कर दिया लेकिन पीड़ितों के रिश्तेदार ने बोको हराम जिहादियों को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया है। (भाषा)