काबुल के 2 स्कूलों में आत्मघाती हमला, बम धमाकों में 25 बच्चों की मौत से दहला अफगानिस्तान

मंगलवार, 19 अप्रैल 2022 (12:26 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादियों ने सुबह दो स्कूलों में आत्मघाती ब्लास्ट किए। एक स्कूल में फिदायीन हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इन धमाकों में अब तक 25 स्कूली छात्रों की मौत हुई है। दर्जनों घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय  मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट तब हुए जब बच्चे स्कूल के बाहर खड़े थे।
 
इनमें से एक धमाका स्कूल के ट्रेनिंग सेंटर पर हुआ जबकि एक अन्य धमाका स्कूल के पास हुआ। हमला शिया समुदाय को निशाना बनाकर किया गया है। अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है। 
 
टोलो न्यूज ने ट्वीट कर कहा, काबुल के पश्चिम में आज सुबह दो धमाकों की सूचना मिली। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि पहला विस्फोट एक प्रशिक्षण केंद्र के पास हुआ, जबकि दूसरा काबुल के पश्चिम में अब्दुल रहीम शहीद हाई स्कूल के सामने हुआ जब छात्र अपनी कक्षाएं छोड़ रहे थे।

Breaking - Two blasts reported in the west of Kabul this morning.
Eyewitnesses said the first blast happened near a training center while the second occurred in front of Abdul Rahim Shaheed High School in the west of Kabul when students were leaving their classes.#TOLOnews pic.twitter.com/eDi5ZlkPRp

— TOLOnews (@TOLOnews) April 19, 2022

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी