लश्कर गाह (अफगानिस्तान)। अफगानिस्तान के दक्षिण प्रांत के हेलमंड इलाके में एक कार बम विस्फोट से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गए। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया कि न्यू काबुल बैंक ब्रांच के आम नागरिक सहित सेना और पुलिस कर्मचारी वेतन लेने के लिए मौजूद थे, तभी यहां विस्फोट हुआ। हमले की जिम्मेदारी अभी किसी आतंकवादी समूह ने नहीं ली है।