काबुल एयरपोर्ट : उड़ते विमान से गिरे लोग, देखें दिल दहलाने वाला वीडियो

सोमवार, 16 अगस्त 2021 (15:05 IST)
काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद देश में हालात भयानक हो गए हैं। लोग देश छोड़कर जाने के लिए एयरपोर्ट की ओर भाग रहे हैं। एयरपोर्ट पर सैलाब आ गया है।

 
ALSO READ: Afghanistan Crisis LIVE: काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत, हवाई अड्‍डे पर देखे गए शव, चारों तरफ अफरा-तफरी
ऐसा ही एक भयावह दृश्य सामने आया जहां उड़ते विमान से 2 लोग गिर गए। एएनआई ने राइटर्स के हवाले से कहा है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग काबुल छोड़ने के लिए जबर्दस्ती विमान में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।

Unbelievable and tragic, two people who tied themselves to an airplane wheel falling from high as the aircraft takes off. Via @AsvakaNews#Afghanistan pic.twitter.com/PXAmCxautu

— Ali Hashem علي هاشم (@alihashem_tv) August 16, 2021
विमान आते ही लोग बसों और रेल की तरह उसकी ओर दौड़ रहे है।

Here we can see Afghan youth on the engine of American plane to leave the country. pic.twitter.com/gG8Lj40HNz

— Pashteen (@A1pashteen) August 16, 2021
अफगानिस्तान से निकलने का अभी एकमात्र रास्ता काबुल एयरपोर्ट ही नजर आ रहा है।

And from another angle pic.twitter.com/4q4reOBcaT

— Aurora Intel (@AuroraIntel) August 16, 2021

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि ये अफगान युवा किस तरह से विमान में चढ़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी