अमेरिका में ही बनाओ, नहीं तो... : डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर अपनी पोस्ट में कहा कि मैंने एप्पल के सीईओ टिम कुक को पहले ही बता दिया है कि अमेरिका में बिकने वाले आईफोन का निर्माण यहीं होना चाहिए, किसी अन्य देश में नहीं। उन्होंने भारत का नाम भी लिया। यदि आप अमेरिका में प्रोडक्ट नहीं बनाएंगे तो आपको 25 फीसदी टैरिफ देना ही होगा। जानकारी के मुताबिक ट्रंप की पोस्ट के बाद एप्पल के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। इससे एप्पल को 70 अरब डॉलर का मार्केट कैप का नुकसान हुआ।
क्या भारत को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं ट्रंप : उल्लेखनीय है कि एप्पल आईफोन का निर्माण चीन से हटाकर भारत में ट्रांसफर कर रहा है। दरअसल, इसे अमेरिका चीन व्यापार युद्ध में एक रणनीति कदम माना जा रहा था, लेकिन ट्रंप की नई धमकी न सिर्फ एप्पल बल्कि सेमसंग की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। जहां तक सेमसंग की बात है तो उसने 2019 में ही चीन में अपना आखिरी फोन निर्माण संयंत्र बंद कर दिया था। अब सेमसंग के स्मार्टफोन भारत, दक्षिण कोरिया, वियतनाम और ब्राजील में बनाए जा रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala