विमान परिचारिका की विमान से गिरने से मौत

Webdunia
शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (23:35 IST)
कंपाला। युगांडा के एन्टेबे हवाई अड्डे पर एक खड़े विमान के आपातकालीन दरवाजे से गिरकर एक अमीरात एयरलाइंस की एक विमान परिचारका की मौत हो गई। बीबीसी न्यूज ने एक प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी। हालांकि दिवंगत महिला की राष्ट्रीयता नहीं बताई गई है। पहले  उसे 16 किलो मीटर दूर किसूबी अस्पताल ले जाया गया लेकिन कुछ ही देर बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया।


रिपोर्टो के मुताबिक यह घटना उस समय हुई, जब अमीरात एयरलाइन की उक्त परिचारिका विमान में बोर्डिंग से जुड़ी तैयारियां कर रही थीं। युगांडा के विमानन अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जांच शुरू की दी है। अधिकारियों ने एक वक्तव्य में कहा कि ऐसा लगता है कि विमान परिचारिका आपातकालीन द्वार खोलते ही विमान से नीचे आ गिरी होगी।

किसूबी अस्पताल के प्रवक्ता एडवर्ड ज़ाबेना ने बीबीसी से कहा कि चालक दल के सदस्य के चेहरे और घुटनों पर चोट के निशान थे। उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।  दुबई स्थित एयरलाइन कंपनी ने जांच में 'पूर्ण सहयोग' करने का वादा किया है। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख