काबुल में आत्मघाती हमले में 7 की मौत

शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (18:00 IST)
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को आत्मघाती हमले में 7 लोगों की मौत हो गई। आत्मघाती हमला शिया हजारा अल्पसंख्यक समुदाय के एक नेता की याद में एकत्र हुए लोगों को निशाना बनाकर किया गया।


गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत राहिमी ने कहा कि हमलावर को सुरक्षा जांच केंद्र पर जांच के लिए रोकने पर धमाका हुआ। इसकी चपेट में आने से 1 पुलिसकर्मी और 6 नागरिकों की मौत हो गई तथा 7 नागरिक घायल हो गए। प्रवक्ता ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि हमलावर का इरादा अब्दुल अली माजरी की बरसी के मौके पर एकत्र हुए लोगों को निशाना बनाना था।

हजारा नेता अब्दुल अली माजरी की वर्ष 1995 में तालिबान द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस्लामिक स्टेट ने शिया मस्जिद और हजारा समुदाय के समूहों पर कई हमलों के दावे किए हैं। हालांकि अफगान और पश्चिमी सुरक्षाबलों के अधिकारियों ने कहा है कि उसे इस बात का संशय है कि समूह अकेला काम करता है।

इस्लामिक स्टेट के दावे के अनुसार दिसंबर में शिया सांस्कृतिक केंद्र पर आत्मघाती हमले में 12 लोग मारे गए थे और 2 माह पूर्व मस्जिदों पर हुए 2 अलग-अलग हमले में कम से कम 72 लोग मारे गए। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी