टोरंटो। दुनियाभर में हर साल 15 लाख लोगों की समय से पूर्व मृत्यु होने की वजह महीन प्रदूषण कण (पीएम 2.5) हो सकते हैं। एक अध्ययन के अनुसार वायु प्रदूषण का कम स्तर सोच से कहीं अधिक खतरनाक है। पत्रिका 'साइंस एडवांसेज' के अनुसार प्रदूषण के इन महीन कणों के संपर्क में आने से दुनियाभर में हर साल होने वाली मौत अनुमान से कहीं अधिक हो सकती है।